Wed. Dec 25th, 2024

खेती और पशुपालन में वैज्ञानिक विधि से होगी आय दोगुनी : सौरभ

शक्तिफार्म। चारा उत्पादक सहकारी समिति बसगर में एनएसआई एवं उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड की ओर से साइलेज प्रबंधन पर पशुपालन गोष्ठी एवं लाइव हार्वेस्टिंग शो का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वैज्ञानिक ढंग से उन्नत पशुपालन, साइलेज निर्माण एवं उन्नत चारा बीजों का प्रयोग मील का पत्थर साबित हो सकता है। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि अब तक पशु नस्ल सुधार के लिए कई कार्यक्रम किए गए। परंतु पशु पोषण पर अपेक्षित कार्य नहीं हो पाया था। गोष्ठी के माध्यम से उन्नत पशुपालन को बढ़ावा मिल सकेगा। एनएसआई की ओर से विकसित तकनीक से उपार्जित पशु चारा कटाई एवं साइलेज बेल बनाने, न्यूमेटिक मशीन की ओर से बीज बुवाई का प्रदर्शन किसानों के सम्मुख किया गया।

वहां राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, ऊधम सिंह नगर कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह रावत, डेयरी विकास निदेशक संजय कुमार, चारा उत्पादक सहकारी समिति अध्यक्ष प्रभा रावत, प्रशासक दुग्ध संघ उधम सिंह नगर तिलक राज गंभीर, मोहन चंद, राजेंद्र सिंह चौहान, एनएसआई के डायरेक्टर विपिन शर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *