Sat. Nov 2nd, 2024

फ्रेजाइल एक्स दिवस पर किया दौड़ का आयोजन, 100 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

आईआईटी रुड़की के अक्तूबर माह में होने वाले वार्षिक एवं सांस्कृतिक उत्सव थॉमसो की शुरुआत एक सामाजिक पहल के साथ की गई। इसके तहत शनिवार को विश्व फ्रेजाइल एक्स दिवस पर संस्थान परिसर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद शाम के समय लाइटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें फ्रेजाइल एक्स का अधिकृत प्रतीक हरा रंग से आईआईटी के मेन गेट को सजाया गया।

फ्रेजाइल एक्स एक गंभीर न्यूरोडीजेनेरेटिव विकार है जो बाल विकास में भ्रूणीय विकृति के कारण होता है। इसमें एक विशेष जीन की मुद्रित होने में कमी होती है जो दिमाग के विकास को प्रभावित करती है। फ्रेजाइल एक्स का प्रमुख लक्षण होता है मानसिक विकास में विलीनता और संवेदनशीलता की कमी, जिससे व्यक्ति का व्यवहार और संवेदनशीलता में समस्याएं हो सकती हैं।

फ्रेजाइल एक्स सोसायटी इंडिया के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में आईआईटी प्रोफेसर रविंद्र पांडेय ने शनिवार सुबह हरी झंडी दिखाकर फ्रेजाइल एक्स के प्रति जागरूकता के प्रतीक के रूप में रन को आयोजित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए फ्रेजाइल एक्स और ऑटिज़म के बीच अंतर को समझाया। दौड़ में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। दो शीर्ष प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद शाम के समय लाइटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *