Mon. Nov 25th, 2024

शिक्षकों की समस्याओं लिए हर स्तर पर उठाएंगे आवाज

पौड़ी। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की नवनिर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का जिला मुख्यालय पहुंचने पर स्वागत हुआ। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षकों के लंबित प्रकरणों के समाधान के लिए हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। जीआईसी पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज भी शामिल हुए। इस मौके पर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षकों के हितों एवं विभिन्न लंबित प्रकरणों के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक संघ एवं प्रदेश के कई संगठन एक मंच पर साथ आकर संघर्ष करेंगे। मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, प्रदेश संयुक्त मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट व प्रदेश कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण आदि ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *