गडकरी से मिले सीएम धामी, सड़क निर्माण के लिए राज्य को 250 करोड़ रुपये की मदद देगा केंद्र
उत्तराखंड में सड़क परियोजनाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार ने सीआरआईएफ (केंद्रीय सड़क निधि) में 250 करोड़ रुपये की सहायता दिए जाने पर सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उत्तराखंड में सड़क के सुधार से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री के अनुरोध पर गडकरी ने मसूरी की महत्वपूर्ण दो-लेन सुरंग परियोजना के कार्य को शीघ्रता से करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित आपदा से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्गों के सुधार के लिए भी मदद मांगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए बाढ़ क्षति की मरम्मत के तहत पुनः प्रस्ताव भेजा जाए। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के ज्यामितीय सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य के लिए उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी के रूप में नामित किए जाने का भी अनुरोध किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति जताई। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज, सचिव पीडब्लूडी डॉ. पंकज पांडेय भी उपस्थित थे।
डामटा से बड़कोट सड़क चौड़ीकरण को भी मांगा बजट