सितारगंज में 560 में से 112 सीट पर ही हो सके प्रवेश
सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए जारी पहली मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश के लिए उपस्थिति कम रहने के कारण कई सीट रिक्त रह गईं। अब काॅलेज की ओर से प्रतीक्षा सूची के छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। स्नातक की कुल 560 में से 112 सीट पर ही प्रवेश हो पाए।
काॅलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष वर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रवेश समिति के बीएएसी के प्रवेश प्रभारी डॉ. कमला उपाध्याय, डॉ. भुवनेश कुमार, बीकॉम के प्रवेश प्रभारी डॉ. कार्तिकेय भट्ट और बीए प्रवेश प्रभारी, डॉ. सत्यमित्र सिंह ने पहली मेरिट सूची जारी की। सूची में बीएससी पीसीएम ग्रुप में 80 में से कुल एक सीट पर प्रवेश हुआ। एससी के लिए आरक्षित 15 सीट, एसटी की तीन, ओबीसी की 11, ईडब्ल्यूएस की आठ और सामान्य की 42 समेत 79 सीट रिक्त रहीं। इसी तरह बीएससी जेडबीसी ग्रुप में 80 में से 27 पर प्रवेश हुए। एससी की 12, ओबीसी की तीन, ईडब्ल्यूएस की सात व सामान्य की 31 समेत 53 सीट खाली हैं।
बीकॉम में 80 में 17 सीट पर प्रवेश हुआ। एससी की दस, ओबीसी की पांच, ईडब्ल्यूएस की आठ व सामान्य की 40 समेत 63 सीट रिक्त पड़ी हैं। बीए की 320 में सिर्फ 67 सीट पर ही प्रवेश की सूची जारी हुई। एससी में 53, एसटी में नौ, ओबीसी में 34, ईडब्ल्यूएस में 32 एवं सामान्य में 125 समेत कुल 253 सीटों पर उपस्थिति न होने से सीट खाली रह गईं। प्राचार्य डॉ. वर्मा ने बताया कि पहली मेरिट सूची के प्रवेश के लिए उपस्थिति कम रहने के कारण खाली सीटों पर अब 27 जुलाई को प्रतीक्षा सूची में से मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। उन्होंने प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र छात्राओं से 27 जुलाई से पूर्व प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होने की अपील की। कहा कि नियत तिथि के बाद प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे।