60 योजनाएं उतरेंगी धरातल पर, पर्यटन के साथ खुलेंगे रोजगार के द्वार
अल्मोड़ा। पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग जिले के महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटक स्थलों का तीन करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण करेगा। इन धर्मस्थलों में पर्यटक आवास गृहों का भी निर्माण होगा। इनके विकास के लिए जिला योजना के तहत 60 योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसकी मंजूरी विभाग को मिल गई है। जिला योजना के तहत इस वर्ष पर्यटन विभाग जिले में 3.35 करोड़ रुपये से चितई गोलू मंदिर, कसारदेवी सहित 20 से अधिक धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही नए पर्यटन स्थल विकसित करेगा। इन पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग आदि साहसिक खेल गतिविधियों का विकास होगा।
इनके अलावा रानीखेत, पांडेखोली समेत अन्य पर्यटन स्थलों के पास पर्यटक आवास गृहों का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन विभाग की इस पहल से जिले के पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी और इससे रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।