देवाल। पिछली बरसात में कुंवरगढ़ के घटगदेरे पर बनी लकड़ी की अस्थायी पुलिया बह गई थी जिसे ग्रामीणों ने दोबारा बना दिया है। इस पुलिया से कुंपरगढ़, तोरती व रामपुर के लोग व स्कूल के बच्चे आवाजाही करते थे लेकिन पुलिया बह जाने से उन्हें गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा फेरा लगाना पड़ता था। या फिर गदेरे का पानी कम होने पर यहीं से आवाजाही करनी पड़ती थी। पटवारी हरीश पाेखरियाल ने बताया कि घटगदेरे पर ब्रिज एंड रूप कंपनी की ओर से पिंडर नदी पर मोटर पुल बनाया जा रहा है। लोगों के आग्रह पर पुल निर्माण से पहले इस कंपनी ने घटगदेरे पर लकड़ी की अस्थायी पुलिया बनाई।