वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद रोहित को याद आए पुराने दिन, 2011 के पहली बार हिटमैन के साथ हुआ ऐसा
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की है। उसने बारबाडोस में सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया ने कई प्रयोग किए। वेस्टइंडीज को 114 रन पर ऑलआउट करने के बाद उसने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया। कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने के लिए नहीं उतरे। टीम इंडिया के पांच विकेट गिरे, लेकिन विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
रोहित ने आगे कहा, ”जब भी मौका मिलेगा हम प्रयोग करते रहेंगे। उन्हें 115 तक सीमित करने के बाद हम जानते थे कि कुछ खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे। मैंने भारत के लिए जब डेब्यू किया था तब सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करता था। मुझे उन दिनों की याद आ गई। वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 114 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 43 रन कप्तान शाई होप ने बनाए थे। वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए थे। इसके जवाब में भारत ने ईशान किशन के 52 रन के दम पर पांच विकेट पर 118 रन बनाए और मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए गुदाकेश मोती ने दो, जायडेन सेल्स और यानिक ने एक-एक विकेट लिया।
भारतीय टीम ने इस मैच में गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को छोटे स्कोर पर रोका। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने बल्लेबाजी क्रम में काफी प्रयोग किए। रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आने के मूड में नहीं थे। ईशान और गिल ने पारी की शुरुआत की। सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर आए। हार्दिक चौथे और जडेजा पांचवें नंबर पर आए। शार्दुल ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की। हालांकि, भारत के पांच विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा और उन्होंने मैच समाप्त किया।