गंदगी फैलाने पर तीन डेयरियों का 50-50 हजार रुपये का चालान
गंदगी फैलाने पर नगर निगम ने सेवक आश्रम रोड पर तीन डेयरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डेयरी मालिकों का 50-50 हजार रुपये का चालान कर दिया। तीनों डेयरी बिना पंजीकरण अवैध रूप से चलती पाई गईं। डेयरी स्वामियों को दोबारा शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी गई है। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि सेवक आश्रम रोड पर डेयरी से निकलने वाली गंदगी और गोबर नालियों में बहाया जा रहा है। जिसे संज्ञान में लेते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना के नेतृत्व में टीम ने यहां डेयरियों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन डेयरियां गंदगी और गोबर नालियों में बहाते पाई गईं। जांच में पता चला कि इन डेयरियों का नगर निगम में पंजीकरण भी नहीं था। अवैध रूप से चल रही इन तीनों डेयरियों के मालिकों राजू यादव, इंदर सिंह, व हिंमाशु का टीम ने 50-50 हजार रुपये का चालान कर दिया। चेतावनी दी कि अगर दोबारा गंदगी फैलाई तो कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। टीम में सफाई इंस्पेक्टर भूपेंद्र पंवार, सुपरवाइजर मोहित एवं अन्य लोग उपस्थित थे।