Tue. Dec 24th, 2024

बास्केटबॉल में ऑल सेंट कॉलेज और सेंट मैरी कान्वेंट का दबदबा

नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में सीआईएससीई के जोनल मुकाबले शुरू हो गए हैं। पहले दिन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ऑल सेंट्स कॉलेज और सेंट मैरी कान्वेंट का दबदबा रहा। विद्यालय परिसर में महिला बास्केटबॉल अंडर-17 का पहला मुकाबला ऑल सेंट्स कालेज और बरेली के सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज के बीच हुआ। इसमें ऑल सेंट्स कॉलेज 51-6 से जीता। सूर्यांशी सिंह व ज़ायना रहमान ने 16-16 अंक हासिल कर टीम को जीत दिलाई। प्रतिद्वंद्वी टीम की हन्ना अंसारी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए छह अंक हासिल किए। दूसरा मैच नैनीताल के सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज व बरेली के सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज के बीच हुआ। इसमें सेंट मैरी कॉन्वेंट ने 23-19 से जीत दर्ज की। मुकाबले में विजेता टीम की शिवांगी सिंह ने 13 अंक अर्जित किए और विपक्षी टीम की असिता सिंह ने छह अंक बटोरे। निर्णायक मंडल में हरीश चौधरी, भुवन सिंह बिष्ट, समीर अली, दीक्षित बिष्ट, विनोद कनारी व दीपक थापा रहे। इस मौके पर सीआईएससीई के ज़ोनल स्पोर्टिंग इवेंट्स के समन्वयक व सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, सुषमा पांडे, ममता जौहरी, प्रितिका तिवारी, हरीश जोशी, ज्योतिका गिल, सीमा ठुलघरिया आदि मौजूद रहे। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *