गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए दो पिंजरे
शिवकुटी मोहल्ला, ढांडरी, गडोली, चंदोला में गुलदार अभी तक दिखाई दे रहा है। ऐसे में यहां के लोग दहशत में जी रहे हैं। वहीं वन विभाग गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में रात्रि गश्त कर रहा है। हालांकि पौड़ी नागदेव रेंज की टीम ने गुलदार प्रभावित शिवकुटी मोहल्ला व शिक्षा परिसर को जाने वाले मार्ग पर गुलदार पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए हैं लेकिन गुलदार अभी तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। उधर ढांडरी में स्कूल परिसर में कुछ दिन पहले गुलदार दिखाई दिया था और जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अवकाश भी घोषित किया था। यहां अभी तक वन विभाग ने पिंजरा नहीं लगाया है। नागदेव रेंज के वनक्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि ढांडरी में अनुमति मिलने के बाद गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया जाएगा।