30 करोड़ में होगा हर्रावाला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प
केंद्र सरकार की ओर से रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत दून के हर्रावाला स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा। 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशनों को इस योजना के लिए चिह्नित किया गया है। इसमें उत्तराखंड का हर्रावाला और रुड़की रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। योजना के तहत स्टेशन का वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए स्टॉल समेत यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा योजना में इमारत में सुधार, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान समेत ट्रेक लाइन का विस्तार किया जाएगा।
वाणिज्य निरीक्षक सुभाष अग्रवाल ने बताया कि छह अगस्त को हर्रावाला स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़ स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे। इसके लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है।
सिंगल लाइन है बड़ी चुनौती
देहरदून से हरिद्वार तक सिंगल लाइन अभी रेलवे के लिए बड़ी चुनौती है। इसके चलते दून से 16-18 से अधिक कोच की ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अगर योजना के तहत हर्रावाला स्टेशन पर ट्रेक की संख्या बढ़ाई जाती है तो ऋषिकेश और हरिद्वार के अलावा हर्रावाला से भी 18 से अधिक कोच वाली ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा।