आयरलैंड दौरे से पहले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पूरी तरह हुए फिट, टी20 मैच में झटके चार विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम में 11 महीने बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के टी-20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवरों में 36 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने माउंट जॉय क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए सर सैयद क्रिकेटर्स के खिलाफ मैच में यह प्रदर्शन किया।
भारतीय चयनकर्ताओं ने प्रैक्टिस मैचों और नेट्स में उनके प्रदर्शन को देखते हुए आयरलैंड दौरे के लिए उनका चुनाव किया। आयरलैंड दौरे के बाद भारत को पाकिस्तान-श्रीलंका की सह-मेजबानी में होने वाले एशिया कप में खेलना है। ऐसे में प्रसिद्ध को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है। आयरलैंड दौरे पर खेलते हुए उनकी मैच प्रैक्टिस भी हो जाएगी