Mon. Apr 28th, 2025

आयरलैंड दौरे से पहले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पूरी तरह हुए फिट, टी20 मैच में झटके चार विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम में 11 महीने बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के टी-20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवरों में 36 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने माउंट जॉय क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए सर सैयद क्रिकेटर्स के खिलाफ मैच में यह प्रदर्शन किया।

भारतीय चयनकर्ताओं ने प्रैक्टिस मैचों और नेट्स में उनके प्रदर्शन को देखते हुए आयरलैंड दौरे के लिए उनका चुनाव किया। आयरलैंड दौरे के बाद भारत को पाकिस्तान-श्रीलंका की सह-मेजबानी में होने वाले एशिया कप में खेलना है। ऐसे में प्रसिद्ध को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है। आयरलैंड दौरे पर खेलते हुए उनकी मैच प्रैक्टिस भी हो जाएगी

इतना ही नहीं प्रसिद्ध के आने से चयनकर्ताओं के पास अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भी विकल्प बढ़ा है। प्रसिद्ध की शानदार बॉलिंग के बावजूद माउंट जॉय क्लब जीत हासिल नहीं कर सका। 156 के लक्ष्य का पीछा करते हुए माउंट जॉय क्लब 130 रन पर सिमट गया। प्रसिद्ध कृष्णा एक रन पर नाबाद रहे।
ऐसा माना जा रहा है प्रसिद्ध पूरी तरह फिट हैं और पिछले कुछ समय से बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के नेट पर भी गेंदबाजी करते रहे हैं। इस मैच के प्रदर्शन से उनका मनोबल बढ़ा होगा। प्रसिद्ध ने भारत के लिए पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। वह अब तक 14 वनडे खेल चुके हैं। हालांकि, टी20 में उनका डेब्यू होना बाकी है। आयरलैंड के खिलाफ प्रसिद्ध इस फॉर्मेट में भी डेब्यू कर सकते हैं। अब तक 14 वनडे में प्रसिद्ध ने 25 विकेट लिए हैं।
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। प्रसिद्ध के अलावा जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। बुमराह की 10 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। प्रसिद्ध और बुमराह दोनों बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे थे। उन्होंने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2022 में खेला था। बुमराह आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।आयरलैंड बनाम भारत टी20 सीरीज शेड्यूल

  • 18 अगस्त: पहला टी20 (मलाहाइड)
  • 20 अगस्त: दूसरा टी20 (मलाहाइड)
  • 23 अगस्त: तीसरा टी20 (मलाहाइड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *