पिथौरागढ़ की एंजेल और निश्चल ने बने स्टेट चैंपियन
पिथौरागढ़। सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में एंजेल पुनेड़ा ने अंडर 17 गर्ल डबल का खिताब जीत लिया है। निश्चल चंद ने मिक्स डबल का खिताब जीता। उनकी इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है। हल्द्वानी में 26 से 30 जुलाई तक आयोजित सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेड़ा और निश्चल ने जिले का मान बढ़ाया है। एंजेल ने अंडर-17 गर्ल डबल और अंडर-17 मिक्स डबल का खिताब अपने नाम किया। उन्हें पूरी प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
वहीं अंडर-17 बॉयज डबल में पिथौरागढ़ के ही निश्चल चंद ने अपने जोड़ीदार सुरियाक्ष रावत के साथ खिताब अपने नाम किया और अंडर-17 बाॅयज सिंगल में रजत पदक प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ी एशियन एकेडमी पिथौरागढ़ के छात्र हैं और वर्तमान में स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में बैडमिंटन कोच भूपेश बिष्ट और दीपांक वर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अगले सितंबर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अपना चयन सुनिश्चित कर लिया है।
उनकी इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट, जिला बैडमिंटन एसो. के अध्यक्ष जीएस बुदियाल, सचिव स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज, कोषाध्यक्ष शंकर खर्कवाल, भूपेश पंत, टीम मैनेजर अनिल कुमार, देवेंद्र दिगारी, खुशाल पिपलिया, डीएल वर्मा आदि ने बधाई दी है। एंजेल की माता सीमा, पिता शेखर शिक्षक और निश्चल के पिता महेंद्र चंद जिला कार्यालय पिथौरागढ़ में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।