उत्तरी क्षेत्र ने उत्तर पूर्व को नौ विकेट से हराया, मार्केंडय और मयंक यादव ने किया कमाल
उत्तरी क्षेत्र ने देवधर ट्रॉफी में मंगलवार को उत्तर पूर्व को नौ विकेट से हरा दिया। स्पिनर मयंक मार्केंडय (4/14) और तेज गेंदबाज मयंक यादव (3/21) की मदद से उत्तर ने पहले उत्तर पूर्व को 32.1 ओवरों में 101 रन पर आउट कर दिया और उसके बाद 12.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उत्तर पूर्व ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कप्तान मेतन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।
मयंक मार्केंडय और यादव के अलावा गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, ऋषि धवन, निशांत सिंधू ने एक-एक विकेट लिया। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तरी क्षेत्र के शुभम खजूरिया तीसरे ओवर में छह रन बनाकर रन आउट हो गए लेकिन प्रभसिमरन ने 35 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। हिमांशु राणा ने 33 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था।
प्रभसिमरण और हिंमाशु के बीच 93 रन की अटूट साझेदारी हुई। उत्तरी क्षेत्र की पांच मैचों में केवल दूसरी जीत है। अन्य मैच में रियान पराग 102 के शतक और मणिशंकर मूरा सिंह (5/28) की मदद से पूर्वी क्षेत्र ने पश्चिम को 157 रन से हरा दिया। रियान ने 68 गेंदों की पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए। पूर्वी क्षेत्र ने 7 विकेट पर 319 रन बनाए । पश्चिम की टीम मणिशंकर की गेंदबाजी के आगे 34 ओवरों में 162 पर ढेर हो गई। उत्कर्ष सिंह ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया और 16 रन देकर तीन विकेट लिए। पश्चिम के लिए हार्विक देसाई ने 92 रन बनाए।