कल्याणपुर ब्लॉक की 8 एवं बालोतरा की सात स्कूलें माध्यमिक में क्रमोन्नत
बालोतरा | मुख्यमंत्री बजट घोषणा में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की 15 राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूलों को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत किया गया। प्रजापत ने बताया कि स्कूल क्रमोन्नत की मांग विभिन्न गांवों में की जा रही थी, जो अब पूरी हुई है। उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता था। कई अभिभावक असुविधा के कारण बच्चों को बाहर पढ़ने के लिए नहीं भेजते थे। अब छात्र-छात्राओं को उच्च कक्षाओं के अध्ययन की सुविधा गांव में ही मिल सकेगी। गहलोत सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। विधायक की अनुशंषा पर राउप्रावि पिंडारण, राउप्रावि गांव तलिया चारलाई खुर्द, राउप्रावि बादू का बाडा, राउप्रावि साहिब नगर डोली कलां, राउप्रावि हाफानाडा, राउप्रावि कलावतसर, राउप्रावि गोदावास, राउप्रावि कपूरड़ी मूल की ढाणी, राउप्रावि मेकरणा, राउप्रावि बजावास, राउप्रावि लाछार, राउप्रावि श्रीयादे देवी का मंदिर, राउप्रावि सिंधियों की ढाणी पटाऊ खुर्द, राउप्रावि सिंधियों की मंडापुरा, राउप्रावि अमरपुरा जसोल को उमावि में क्रमोन्नत किए जाने पर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का आभार जताया।