Fri. Nov 22nd, 2024

सिर चढ़कर बोलेगा Indian Super League का रोमांच, 12वीं टीम बनकर लीग से जुड़ेगी पंजाब एफसी

नई दिल्ली,  आई-लीग की चैंपियन पंजाब एफसी ने बुधवार को बड़ा एलान किया है। पंजाब एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (ISL) में खेलती हुई नजर आएगी। टीम आईएसएल के 2023-24 सीजन में टूर्नामेंट में बतौर 12वीं टीम जुड़ेगी। पंजाब एफसी के जुड़ने से टूर्नामेंट अब और भी रोमांचक होगा। आई-लीग में पंजाब एफसी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था और टीम ने 16 मैचों में जीत का स्वाद चखा था। पंजाब एफसी की टीम ने आई-लीग में जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन सुपर लीग में अपनी जगह बुक की है। इसके साथ ही पंजाब एफसी भारत का ऐसा पहला फुटबॉल बना है, जिसने आई-लीग से आईएसएल में प्रमोशन हासिल किया है। आई-लीग में पंजाब एफसी का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा और टीम ने 2022-23 सीजन में अपने खेल से हर किसी को दीवाना बनाया। टीम ने टूर्नामेंट का अंत नंबर एक पोजीशन पर रहते हुए किया था। पंजाब एफसी का प्रदर्शन आई-लीग में यादगार रहा। टीम ने टूर्नामेंट में कुल 16 मैचों में जीत का स्वाद चखा, तो चार मैच ड्रॉ खेले। लीग में टीम को सिर्फ दो ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। कुल मिलाकर पंजाब एफसी ने आई-लीग में दनदनाते हुए 45 गोल दागे। पंजाब एफसी की टीम इस प्रदर्शन को इंडियन सुपर लीग के आने वाले सीजन में भी बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *