Sun. Nov 17th, 2024

गढ़वाल विवि में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, बीएससी प्रथम सेमेस्टर की सूची जारी

गढ़वाल केंद्रीय विवि में नए शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विवि में बीएससी की प्रवेश समिति ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर की पहली वरीयता सूची जारी कर दी है। बीते 4 अगस्त तक सर्मथ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करने वाले 1302 छात्र-छात्राओं शामिल हैं। इन छात्रों को आगामी 17 अगस्त तक अपनी यूजर आईडी से फीस जमा कर अस्थायी प्रवेश को सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा।

बुधवार को गढ़वाल विवि के बीएससी प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. एससी सती ने नए शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए बीएससी प्रथम सेमेस्टर में पंजीकरण करने वाले 1302 छात्र-छात्राओं की वरियता सूची जारी की है। संयोजक प्रो. सती ने बताया कि बीएसएस बायो ग्रुप में 714 और गणित ग्रुप में 588 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है। प्रथम वरीयता सूची में चयनित छात्रों को आगामी 17 अगस्त तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपनी ऑनलाइन यूजर आईडी के जरिए फीस जमा कर अपना अस्थायी प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। फीस जमा करने के बाद विवि की वेबसाइट से प्रवेश फार्म डाउनलोड कर एवं उसको पूर्ण रूप से भर कर विवि के बिड़ला परिसर स्थित संकायाध्यक्ष कार्यालय में प्रवेश समिति के समक्ष हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं सीयूईटी की अंक तालिका एवं आरक्षण प्रमाण पत्रों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आदि) का भौतिक सत्यापन करना होगा।

प्रो. सती ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने साथ अपने प्रवेश फार्म के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एवं चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां को सलंग्न करना जरूरी होगा। छात्रों को आगामी 18 अगस्त तक प्रवेश फार्म डीन कार्यालय में जमा करने होंगे। प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. सती ने कहा कि यदि किसी भी छात्र का जमा फार्म में अंकित किसी भी प्रकार की गलत सूचना देने एवं प्रमाणपत्रों के असत्य पाए जाती है तो उसका प्रवेश स्वत: ही निरस्त माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *