विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भारी बारिश के कारण कटापत्थर व पपड़ियान गांवों में जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से सड़क, नहर, बिजी आदि की मरम्मत किए जाने व तहसील प्रशासन से आपदा से हुए नुकसान की जांच करके तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंगलवार की देर शाम हुई भारी बारिश से क्षेत्र के ग्राम कटापत्थर व पपड़ियान में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी। मिट्टी के साथ बहकर आए पानी और मलबा गांव की सड़कों पर भर गया जबकि कई घरों में जलभराव हो जाने से उनके भीतर रखा सामान खराब हो गया। क्षेत्रीय विधायक ने सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा निगम, जल संस्थान व तहसील प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बुधवार को गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से नुकसान के बारे में जानकारी भी ली।
विधायक ने ग्राम पपड़ियान में बाबूलाल नामक ग्रामीण के घर में मलबा घुस जाने से हुए नुकसान की भरपाई को तहसील प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने मौके पर मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों से जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान ब्लाॅक प्रमुख जसविंदर सिंह, तहसीलदार प्रेम सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक आनंद सिंह तोमर, सिंचाई विभाग के उपनिरीक्षक अरुण कुमार, मुकेश बहुगुणा, रघुबीर गुसांई, सुरेंद्र सिंह श्रीकोटी, लोनिवि के सहायक अभियंता प्रदीप सैनी आदि मौजूद रहे।