5वीं और 8वीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं आज से
चूरू 5वीं और 8वीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू होगी। डाइट प्राचार्य गोविंदसिंह राठौड़ ने बताया कि पांचवीं की पूरक परीक्षा कार्यक्रम में 10 को अंग्रेजी, 11 को हिंदी, 12 को पर्यावरण अध्ययन, 14 को गणित एवं 16 अगस्त को विशेष विषय संस्कृत, उर्दू आदि की परीक्षाएं होगी।
इसी प्रकार 8वीं की 10 अगस्त को अंग्रेजी, 11 को हिंदी, 12 को सामाजिक विज्ञान, 14 को गणित, 16 को विज्ञान एवं 17 को संस्कृत या उर्दू की परीक्षा होगी। डाइट प्राचार्य ने बताया कि 8वीं के प्रवेश पत्र 8 अगस्त को ब्लाक चूरू के राजकीय पारख बालिका उमावि, बीदासर के राजकीय सेठिया उमावि, राजगढ़ के राउमावि, सरदारशहर के गिरधारीलाल शिवनारायण राजकीय बालिका उमावि, रतनगढ़ के राजकीय जालान उमावि, सुजानगढ़ के राजकीय पीसीबी उमावि एवं तारानगर के राउमावि में प्राप्त किए जा सकते है। परीक्षा केंद्र भी ब्लॉक स्तर पर यही स्कूल होंगे।