Sun. Nov 17th, 2024

5.57 करोड़ की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास

ग्राम आदुवाला व सभावाला में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने 5.57 करोड़ रुपये की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने ग्राम आदुवाला में जल जीवन मिशन के तहत 219.79 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया। इस योजना में 100 किलोलीटर क्षमता का जलाशय, नलकूप निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। योजना से आदुवाला और जूडली गांवों की लगभग तीन हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। इसी क्रम में विधायक ने ग्राम पंचायत सभावाला में 337.71 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया। जिसमें 200 किलोलीटर क्षमता का जलाशय, नलकूप निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। योजना से क्षेत्र के ग्राम सभावाला, शेखोंवाला और हिंदूवाला की लगभग 9 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भारत के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया था। जिसे प्रदेश सरकार के नेतृत्व में पूरा कराया जा रहा है। इसके अलावा भी सरकार आम जनमानस की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। शिलान्यास के अवसर पर जल संस्थान के हरबर्टपुर सहायक अभियंता सूरज सिंह पिंडेल, अवर सहायक अभियंता विवेक सजवाण, बृजेश कुमार, रवि कश्यप, रमेश सैनी, मोहम्मद आरिफ, उमेश कुमार, विनोद गोयल आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *