अल्मोड़ा में एक वीपीडीओ के सहारे 25 ग्राम पंचायतें
अल्मोड़ा। गांवों के विकास के लिए भले ही तमाम दावे किए जा रहे हैं लेकिन जिले में गांवों के विकास की जिम्मेदारी निभाने वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) के कई पद खाली हैं। हालात यह हैं कि 25 ग्राम पंचायतों के विकास की जिम्मेदारी एक वीपीडीओ पर है। इसका सीधा असर विकास कार्यों पर पड़ रहा है और इन्हें अंजाम तक पहुंचना चुनौती बन गया है। जिले में 1,160 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें वीपीडीओ के 106 पद सृजित हैं लेकिन सिर्फ 39 वीपीडीओ तैनात हैं और 67 पद कई साल से खाली हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास प्रभावित हो रहा है। इनकी कमी से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में चाल, खाल का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित मनरेगा से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं ग्रामीणों को जन्म, मृत्यु, जाति समेत अन्य प्रमाणपत्र बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है। एक वीपीडीओ के पास 20 से अधिक ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी होने के कारण जरूरी प्रमाणपत्र बनाने के लिए कई लोग वीपीडीओ से नहीं मिल पा रहे हैं।
द्वाराहाट 10 7
चौखुटिया 10 7
स्याल्दे 10 7
हवालबाग 10 6
भैंसियाछाना 8 6
धौलादेवी 10 6
लमगड़ा 10 6
ताड़ीखेत 10 6
भिकियासैंण 10 6
सल्ट 10 5
ताकुला 8 5
विभिन्न विकासखंडों में वीपीडीओ के खाली पदों की सूचना ग्राम्य विकास निदेशालय को भेजी गई है। नियुक्तियां शासन स्तर से ही संभव हैं। – संतोष पंत, डीडीओ, अल्मोड़ा।