भवन कर न चुकाने वाले होटलों की आरसी काटने की तैयारी
शहर के कई नामी होटल नगर निगम का भवन कर नहीं चुका रहे हैं। इन होटलों पर 50 लाख रुपये से अधिक भवन बकाया है। प्रतिमाह करोड़ों के कारोबार के बाद भी भवन कर न चुकाने पर अब निगम प्रशासन इन होटलों की आरसी काटने की तैयारी कर रहा है।
ऋषिकेश नगर पालिका को उच्चीकृत कर वर्ष 2019 में नगर निगम का दर्जा दिया गया था। इसके बाद से ही शहर के कुछ नामी होटल निगम को भवन कर अदा नहीं कर रहे हैं। जबकि निगम प्रशासन की ओर से कई बार इन होटलों को भवन कर जमा करने के लिए लिखित में सूचित भी किया गया है। अब निगम इन होटलों को नोटिस भेज रहा है। निगम प्रशासन का कहना है कि नियमानुसार बकायेदार होटलों को तीन नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद भी भवन कर का भुगतान न करने वाले होटलों की आरसी काटी जाएगी।
कई होटल भवन कर अदा नहीं कर रहे हैं। इन होटलों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसके बाद भी भुगतान न करने पर आरसी काटी जाएगी।
भारती, कर निरीक्षक, नगर निगम, ऋषिकेश