डिग्री कॉलेज में एंटी रैगिंग कार्यशाला शुरू
रविवार को डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय में एंटी रैगिंग कार्यशाला की शुरूआत हुई। एक सप्ताह तक चलने वाली कार्यशाला में महाविद्यालय में रैगिंग की बुराई के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। वक्ताओं ने रैगिंग को स्वस्थ शैक्षिक वातावरण के लिए हानिकारक बताते हुए उसके बहिष्कार का संदेश छात्र-छात्राओं को दिया।
महाविद्यालय के बीएड संकाय में कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरविंद अवस्थी ने किया। उन्होंने कहा कि रैगिंग एक ऐसी बुराई है जो शिक्षण संस्थानों में नव आगंतुक छात्र-छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न का माध्यम बनती है। छात्र-छात्राओं को इस बुराई के प्रति जागरूक बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि रैगिंग से कई बार मानसिक उत्पीड़न इतना बढ़ जाता है कि परेशान छात्र-छात्राओं की मौत तक हो जाती है।
शिक्षण संस्थानों के शैक्षिक वातावरण को इस प्रकार की गतिविधियों से बेहद नुकसान पहुंचता है। सभी छात्र-छात्राओं को आपस में मिल जुलकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। इस प्रकार के सहयोगात्मक रवैये से नव आगंतुक छात्र-छात्राओं को भी शिक्षा हासिल करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आएगी।
कार्यशाला में एंटी रैगिंग समिति की संयोजक डाॅ. माधुरी रावत व बीएड संकाय की अध्यक्ष डाॅ. रूचि बहुखंडी ने रैगिंग को रोकने में मदद करने की अपील छात्र-छात्राओं से की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओें को एंटी रैगिंग से संबंधित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यशाला में महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डाॅ. दीप्ति बगवाड़ी, जेपी नौगाई, अभिषेक गौड़ मौजूद रहे