आठ साल में समिति ने 59 लाख रुपये का कारोबार किया
भतरौंजखान (अल्मोड़ा)। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत संचालित पंचवाटिका आजीविका स्वायत्त सहकारिता की आठवीं वार्षिक आम सभा का आयोजन सिनोड़ा गांव में किया गया। इसमें 14 गांव के 55 समूहों की 125 महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान नीमा कड़ाकोटी को सहकारिता का अध्यक्ष चुना गया। कनिष्ठ प्रमुख दीपा कड़ाकोटी और प्रधान टानी चंद्रेश रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विकास समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के उत्पादों को बढ़ावा देकर इन्हें उचित मूल्य दिलाने के लिए समिति लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए ग्रामीणों को काष्ठ कला, हस्तशिल्प, मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन आठ सालों में समिति ने 59 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस मौके पर अनूप शर्मा, देवेंद्र सिंह, संजय कुमार, गणेश सिंह, किशोर कुमार, गणेश किरौला आदि मौजूद रहे।