रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ग्राम दातनू में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को भी मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया।
आंगनबाड़ी केंद्र में एकत्रित हुई कार्यकर्ताओं ने बीएलओ व मतदाताओं के साथ बूथ संख्या 197 क्षेत्र में रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की। आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित बैठक में महिलाओं को मतदान के अधिकार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को मतदान का महत्वपूर्ण अधिकार देकर देश का संचालन करने वाली सरकार का चुनाव करने की जिम्मेदारी दी है। उन्हें बेहद सूझबूझ व ईमानदारी के साथ अपनी सरकारों का चुनाव करना चाहिए। इसके अलावा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को अपना वोट बनवा लेना चाहिए, जिससे वह भी अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें। इस अवसर पर बीएलओ अनीता चौहान, ऊषा, मंजू राठौर, सीमा, मीमो देवी, रीता चौहान, निशा देवी, पूजा चौहान, पिंकी चौहान मौजूद रहे।