उत्तराखंड में निवेश को तैयार कई उद्यमी, नई दिल्ली में संवाद में शामिल हुए सीएम धामी
दिसंबर माह में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में विभिन्न औद्योगिक संघों के साथ संवाद किया। जिसमें कई प्रमुख निवेशकों ने राज्य में निवेश करने पर सहमति जताई है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड बिजनेस फ्रेंडली डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 27 नीतियां बनाई हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था में 41 प्रतिशत योगदान देने वाले सेवा क्षेत्र के लिए भी जल्द नीति लागू की जाएगी। उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने निवेशकों से देवभूमि उत्तराखंड को अपनी कर्म भूमि बनाने की अपील की। कहा, हमारे उद्यमी राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं। सोमवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ने 8 व 9 दिसंबर को प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) समेत अलग-अलग क्षेत्रों के औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। सीएम ने निवेशकों को राज्य में निवेश की खूबियां और सरकार की ओर से दिए जा रहे प्रोत्साहन के बारे में जानकारी दी। निवेशक सम्मेलन को लेकर सीएम औद्योगिक संघों से सुझाव भी लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी बढ़ी है। आने वाले समय में दिल्ली से देहरादून मात्र दो घंटे में पहुंचेंगे। औद्योगिक विकास के रीढ़ लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को मजबूत करने और राज्य में व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू की गई हैं। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए स्टेट ऑफ आर्ट के रूप में आईसीडी की स्थापना की गई है। शीघ्र ही अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का कार्य आरंभ होने वाला है। सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है। पर्यटन के क्षेत्र में राज्य के निवेश की अपार संभावनाएं है। देश व विदेश के निवेशकों को पर्यटन क्षेत्र में निवेश के लिए लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। योग और वेलनेस राज्य की पहचान है।राज्य में आकर्षक पर्यटन नीति तैयार की गई है जिसके तहत अनेक क्षेत्रों में सब्सिडी दी जा रही है। पर्यटन क्षेत्र राज्य की आर्थिकी का मजबूत आधार है। इसके अलावा कृषि, बागवानी, आयुष, योग,सर्विस सेक्टर और अन्य संभावित क्षेत्रों को बढ़ावा देने का रोडमैप बनाया जा रहा है। उत्तराखंड में एक निवेश क्रांति लाने का सरकार ने संकल्प लिया है। निवेशक सम्मेलन से 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, सचिव मुख्यमंत्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, विनय शंकर पांडे, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी मौजूद थे।