प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने किया कॉलेज के नए भवन का निरीक्षण
कर्णप्रयाग। पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में प्राचार्य व आंतरिक समिति ने नवनिर्मित भवन का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान सोमवार को प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़, रख-रखाव समिति के सदस्यों डाॅ. मानवीरेंद्र कंडारी, डाॅ. वाईसी नैनवाल व जगदीश रावत ने कार्यदायी संस्था के वर्कर्स को विद्युत, रैलिंग को ठीक करने के निर्देश दिए। प्राचार्य ने बताया कि निकट भविष्य में महाविद्यालय का नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) का निरीक्षण होना है और इससे पूर्व पीजी ब्लॉक का महाविद्यालय को हस्तांतरण होना आवश्यक है। पीजी ब्लॉक के हस्तांतरण से महाविद्यालय में कक्षाओं के संचालन के साथ-साथ शोध गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।