Tue. Apr 29th, 2025

दस साल बाद शुरू हुई इग्नू की कक्षाएं

बागेश्वर। पंडित बीडी पांडेय परिसर में दस साल के बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया। निदेशक डाॅ. दीपा कुमारी ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी इसी सत्र से ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।

इग्नू प्रभारी डॉ. सुंदर कुमार ने बताया कि वर्तमान में बीए, एमए, बीकॉम, एमकॉम कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। बीए और एमए में अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, हिंदी, सरल डेवलपमेंट, अर्थशास्त्र विषयों में ऑनलाइन प्रवेश दिया जा रहा है। भविष्य में बीएड, बीएससी नर्सिंग, बीबीए, एमबीए जैसे रोजगारपरक विषय भी संचालित किए जाएंगे। विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल में इग्नू के केंद्र कोड 31032 के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *