बागेश्वर में 47,158 को खिलाई एलबेंडाजॉल
बागेश्वर। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों को एलबेंडाजॉल की दवा खिलाई गई। जिलेभर में 47,158 बच्चों, किशोरों और युवाओं ने दवा ली। छूटे विद्यार्थियों को 29 अगस्त को विद्यालयों में दवा खिलाई जाएगी। कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने महर्षि विद्या मंदिर बिलौना में बच्चों को दवा खिलाकर किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया ने बनलेख के स्कूलों और डिग्री कॉलेज में एलबेंडाजॉल खिलाई। सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि शिक्षण संस्थानों में करीबी चिकित्सकों, सीएचओ, एएनएम और शिक्षा विभाग के सहयोग से एलबेंडाजॉल खिलाई गई है। जिले में 58,948 बच्चों, किशोरों और युवाओं को दवा खिलाने का लक्ष्य था। उन्होंने छूटे बच्चों के अभिभावकों से आगामी 29 अगस्त को अनिवार्य रूप से बच्चों को दवा खिलवाने की अपील की है।