आठ वाहन जब्त, 207 चालान, 688 शस्त्र जमा कराए
बागेश्वर। विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले की पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसके तहत नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पिछले 13 दिन में पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के तहत आठ वाहन जब्त किए और 207 वाहनों का चालान कर 1,24,700 रुपये का जुर्माना वसूला। पुलिस लाइसेंसी शस्त्र भी जमा करा रही है। कुल 688 शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। पुलिस अधिनियम के तहत 124 लोगों का चालान 37,250 रुपये का जुर्माना वसूला। कोटपा के तहत 214 लोगों के चालान कर 6,780 रुपये का जुर्माना वसूला गया। शराब तस्करी के पांच मामलों में पांच लोगोंं के खिलाफ आबकारी अधिनियम, चरस तस्करी के मामलों में दो लोगों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और 67 अन्य मामलों में 213 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस टीम लोगों से आचार संहिता का पालन भी करने की अपील कर रही है।