Fri. Nov 15th, 2024

जनाना अस्पताल में फैब्रिकेटेड वार्डऔर लिफ्ट का लोकार्पण किया

सीकर जनाना अस्पताल में नवनिर्मित फैब्रिकेटेड वार्ड और लिफ्ट का सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअल लोकार्पण किया। यूरोपियन देशों की तर्ज पर बने फेब्रिकेटेड वार्ड में जीवन रक्षक उपकरण और अत्याधुनिक बेड लगाए गए हैं। इससे एक ओर जहां मरीज की रिकवरी जल्द होगी वहीं गंभीर प्रसूता को रेफर नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र पारीक भी मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने वार्ड आैर लिफ्ट का जायजा लिया। वर्चुअल लोकार्पण के दौरान कलेक्टर सौरभ स्वामी, प्रिंसिपल डॉ. शिवरतन कोचर, अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार, प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार, जनाना इंचार्ज डॉ. राजेश मीना, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. मितेश सागर, डॉ. जगदीश सीगड़, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. रामरतन, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. सोहन आलड़िया, नर्सिंग अधीक्षक फारुख व अन्य चिकित्सक व स्टाफ भी उपस्थित रहे। सीएम ने कैंसर के उपचार व निदान को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से 7 संभागों के लिए कैंसर निदान वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *