डीएसबी नैनीताल की टीम रही अव्वल
बाजपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गई। दो दिनी प्रतियोगिता के पहले दिन डीएसबी परिसर नैनीताल की टीम विजेता और काशीपुर की टीम उप विजेता रही। बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का समापन होगा।
बुधवार को राजकीय पीजी कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्या डॉ. रीता सचान, कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, बाजपुर के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विकास रंजन, डॉ. मनुहार आर्य, डॉ. जया कांडपाल ने किया। पहले दिन पीजी कॉलेज बाजपुर के अतिरिक्त एमबी कॉलेज हल्द्वानी, महिला कॉलेज हल्द्वानी, रुद्रपुर, रामनगर, काशीपुर, हल्दूचौड़, डीएसबी कैंपस नैनीताल की टीम ने प्रतिभाग किया। बाजपुर और रुद्रपुर की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची हैं। प्रतियोगिता में आठ महाविद्यालयों की 31 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मौके पर टीम मैनेजर डॉ. सुदर्शन कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अजय सिंह, डॉ. ज्योति, डॉ. मनीषा, डॉ.अनिल सैनी, डॉ. प्रदीप दुर्गापाल, मणीदेव भारद्वाज आदि थे