Fri. Nov 15th, 2024

धोनी और युवराज की कमी को पूरे करेंगे केएल राहुल? टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया दावा

भारत ने एशिया कप 2023 की टीम में केएल राहुल को शामिल किया है. राहुल चोट की वजह से लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे हैं. लेकिन अब वे फिट हैं. राहुल ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कमबैक के लिए काफी पसीना बहाया है. भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने राहुल की तारीफ की है. उनका मानना है कि राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की कमी को पूरा किया है.

अश्विन ने कहा है कि टीम इंडिया धोनी और युवराज के रिटायरमेंट के बाद से मिडिल ऑर्डर को लेकर काफी परेशान है. लेकिन राहुल ने इस कमी को पूरा किया है. वे 5 नंबर पर बैटिंग के लिए फिट हैं. अश्विन को उम्मीद है कि राहुल फिट होकर एशिया कप 2023 के पहले मैच में खेलेंगे.

अश्विन ने कहा, ”भारत धोनी और युवराज सिंह की जगह अच्छे खिलाड़ी की तलाश में हैं. राहुल इस जगह भर चुके हैं. वे नंबर 5 के लिए फिट हैं. इसके साथ-साथ वे विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं. पंत के चोटिल होने से पहले राहुल लाइन में दूसरे नंबर पर थे. लेकिन अब ईशान किशन दूसरे विकेटकीपर हैं. उन्होंने मौके को अच्छी तरह से भुनाया है.”

गौरतलब है कि राहुल ने भारत के लिए अभी तक 54 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 1986 रन बनाए हैं. राहुल ने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा है. राहुल ने वनडे में 32 कैच लिए हैं और 2 स्टम्प आउट किए हैं. अगर राहुल का बैटिंग पॉजिशिन के हिसाब से रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने ओपनिंग और नंबर 5 पर अच्छा परफॉर्म किया है. राहुल ने नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए 18 मैच खेले हैं. इस दौरान 742 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *