सिपेट से युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण और रोजगार
केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में शुक्रवार से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। बताया गया कि सिपेट संस्थान से युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण और रोजगार मिल रहा है। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म, बैग, सेफ्टी शूज आदि प्रशिक्षण सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि पेयजल और निर्वाचन आयोग को संस्थान परीक्षण संबंधी सुविधाएं दे रहा है। इसके अधिक प्रचार-प्रसार की जरूरत है। इससे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं लाभ उठा सके। सिपेट के संयुक्त निदेशक अभिषेक राजवंश ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि 6 माह है और यह पूरी तरह से निशुल्क है। इसमें उत्तराखंड के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों के युवा शामिल हुए हैं। बताया कि सफल छात्रों को पॉलीमर उद्योगों में प्रतिमाह 12 और 17 हजार का रोजगार मिल सकेगा। संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम में सहायक तकनीक अधिकारी पंकज फुलारा, पाठ्यक्रमों के प्रभारी बीके सिंह, बलबीर शर्मा, आशीष चौबे, राहुल तडियाल, राजेश यादव, शैलेष गौतम मौजूद रहे।