Fri. Nov 15th, 2024

जिला स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में 22 शिक्षक-विद्यार्थियों का चयन

बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित होने वाली जिला स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में 22 विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन हुआ है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 12 सितंबर को डायट सभागार में होगी।

कार्यक्रम समन्वयक एवं डायट प्रवक्ता रवि कुमार जोशी ने बताया कि बीते चार साल से आयोजित हो रही प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियाें और शिक्षक-शिक्षिकाओं के भीतर की छुपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता के तहत ब्लाॅक स्तर से विद्यार्थियों और शिक्षकों से गीत और नृत्य के वीडियो आमंत्रित किए गए थे। 70 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भागीदारी की। निर्णायक नृत्यांगना नेहा बघरी, शास्त्रीय गायक राजेंद्र प्रसाद और सुगम गायक सविता जोशी ने जिला स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए फाइनल प्रतिभागियों का चयन किया। डायट प्राचार्य डॉ. केएस रावत ने कहा कि शिक्षकों को मंच पर देखकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। शिक्षकों को भी अपनी कला के प्रदर्शन का मंच मिलता है। इसका सीधा लाभ शिक्षा में मिल रहा है।

इन प्रतिभागियों का चयन
बागेश्वर। जिला स्तर के लिए शिक्षक वर्ग के नृत्य में डॉ. दीपिका जोशी, पंकज साह, ज्योति जोशी, डॉली जोशी, भावन लोहनी और गायन विधा में हरीश चंद्र भट्ट, दीप्ती जोशी, नारायण कुमार, सोनिया गौरव, मधुमिता चौहान का चयन किया गया। छात्र वर्ग के गायन विधा में प्रिंस रौतेला, सीता, अजय, दीक्षा और नृत्य विधा में प्रीति भट्ट, महिमा, प्रिया काेरंगा, सपना कुंवर, पूर्णिमा भट्ट, उषा, वंदना कौशल चुने गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *