Fri. May 23rd, 2025

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते कई पदक

द्वाराहाट/चौखुटिया (अल्मोड़ा)। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 20 से 21 अगस्त तक हुई ताइक्वांडो चैंपियनशिप में द्वाराहाट के खिलाड़ियों ने कोच विजय बहादुर के निर्देशन में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में द्वाराहाट की श्रेया, स्नेहा उपाध्याय, दिवाकर पुजारी, कनिष्का मठपाल ने स्वर्ण, अंकित मेर ने रजत, पार्थिव मठपाल, अंश साह, ऋषभ गोस्वामी ने कांस्य पदक जीते। वहीं चौखुटिया की रिया कैड़ा, महिमा कैड़ा, दिव्या कैड़ा, आराध्या तिवारी ने स्वर्ण, सृष्टि संगेला ने रजत, खुशी ने कांस्य पदक जीता। क्षेत्रवासियों ने पदक विजेताओं समेत कोच गिरधर रावत को भी बधाई ही। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *