Fri. Nov 15th, 2024

भारत के पूर्व कोच ने चुनी विश्व कप की टीम, एशिया कप के लिए सिलेक्ट हुए इन खिलाड़ियों को रखा बाहर

एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान और नौ श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी। उसका पहला मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान से कैंडी में होगा। टीम इंडिया के लिए अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए यह शानदार मौका है। इसके लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है और एशिया कप के लिए चुने गए ज्यादातर खिलाड़ी विश्व कप में खेलेंगे। इसी बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है।

संजय बांगर ने टीम चुनते हुए एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में रखा है जिसका चयन एशिया कप के लिए नहीं हुआ है। उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को विश्व कप में खेलने का दावेदार बताया है। भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पहले पुष्टि की थी कि वनडे विश्व कप टीम एशिया कप टीम के समान होगी। बांगर चाहते हैं कि टीम में एक बड़ा बदलाव किया जाए, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिले।

बांगर ने  कहा, “मेरे विशेषज्ञ बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव होंगे। वहीं, विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल और ईशान किशन को रखूंगा। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडरों के लिए मैं अक्षर पटेल और रवींद्र जड़ेजा दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों को प्राथमिकता दूंगा।” युजवेंद्र चहल भारत की एशिया कप टीम में जगह बनाने से चूक गए। यहां तक कि बांगर की विश्व कप सूची में भी इस लेग स्पिनर को कोई जगह नहीं मिली।

बांगर ने आगे कहा, ”एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे, जबकि विशेषज्ञ स्पिनर कुलदीप यादव होंगे। चार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह होंगे।” वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान पांच सितंबर को हो सकता है। तब तक भारतीय टीम एशिया कप में दो मैच खेल चुकी होगी।

विश्व कप के लिए संजय बांगर की 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *