Sat. Nov 16th, 2024

विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट ट्रायल के लिए खिलाड़ी देहरादून रवाना

पिथौरागढ़। विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट ट्रायल के लिए अंडर-16 बालक वर्ग के खिलाड़ी देहरादून रवाना हो गए हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के दिशा निर्देशन में विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी 2022-23 अंडर-16 बालक वर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल 10-11 जून 2023 को द एथलीट्स होम क्रिकेट एकेडमी नैनी सैनी में आयोजित किए गए थे। नार्थ जोन खेले अनुभवी पूर्व खिलाड़ियों चयनकर्ता हरीश चंद्र जोशी, कैलाश चंद, हेमा मेहता, पर्यवेक्षक दिनेश चंद्र जोशी की देखरेख में ट्रायल संपन्न हुए थे। अनुभवी चयनकर्ताओं ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, विकेट कीपिंग से उनकी योग्यता को परखा। 15 खिलाड़ियों का चयन चयनकर्ताओं ने उनके खेल कौशल के आधार पर किया।
टीम में हर्षित शर्मा, रुद्राक्ष पाटनी, वासु चौहान, सूरज चंद, गौरव जोशी, सौरभ सिंह, निशांत बिष्ट, आदित्य ऐरी, शौर्य पाटनी, अनुज बिष्ट, वैभव उप्रेती, पार्थ पाण्डेय, अरमान ऐरी, अखिलेश थापा, विनायक सिंह शामिल हैं। आदर्श महर, भरत सिंह, हरेंद्र सिंह खड़ायत, आदर्श रोरियाल, हर्षित उप्रेती को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चयनित किया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के गवर्निंग काउंसलिंग सदस्य उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि चयनित प्रतिभागी 27, 28 और 29 अगस्त को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी देहरादून में फाइनल ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। ट्रायल से चयनित खिलाड़ी बोन टेस्ट प्रकिया में प्रतिभाग करेंगे इसके बाद ही राज्य टीम का चयन किया जाएगा। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी आदि ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *