Sat. Nov 16th, 2024

400 सोलर लाइट से जगमग होंगे रास्ते और गलियां

अल्मोड़ा। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरी गलियां भी अब रात में बिजली की रोशनी से जगमग होंगी। उरेडा विभाग शहर और गांव की गलियों में 400 सोलर लाइट लगाएगा। सोलर साइट लगने से रात में लोग आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।

नगर और ग्रामीण इलाकों में कई गलियों, आम रास्तों में पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। रात में आवाजाही करने पर लोगों को जंगली जानवरों से खतरा रहता है। अंधेरे में तेंदुए समेत सूअर गांवों में आ जाते हैं। अब लोगों को जल्द इससे निजात मिलेगी। जिला योजना के तहत उरेडा अल्मोड़ा के 11 विकासखंडों में 64 लाख 50 हजार की राशि से सोलर लाइट लगाएगा। गलियों और रास्तों में पथ प्रकाश की व्यवस्था होने से लोगों को सुविधा मिलेगी। सोलर लाइट लगाने के लिए उरेडा को राशि मिल चुकी है। जल्द योजना के धरातल पर उतरने से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरी गलियां सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएंगी।  बिजली की बढ़ती खपत भी होगी कम
अल्मोड़ा। उरेडा ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को अंधेरी गलियों से मुक्ति देने के साथ बढ़ती बिजली खपत को भी कम करेगा। जिले में 400 सोलर लाइट लगाने से बिजली की खपत कम होगी। इससे यूपीसीएल को भी अतिरिक्त बोझ से राहत मिलेगी।
जिले में सोलर लाइट को स्थापित करने के लिए अभी टैंडर प्रक्रिया चल रही है। अगले महीने से जिले में प्राथमिकता के आधार पर 400 लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। -मनोज कुमार बजेठा, परियोजना अधिकारी उरेडा अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *