अनुभवों का उपयोग छात्रों के विकास के लिए करें : डीईओ
राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाकपत्थर में चल रहे विकासखंड चकराता के प्राथमिक शिक्षकों के सेवारत प्रशिक्षण शिविर का मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप रावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने मास्टर ट्रेनर के साथ ही प्रतिभागी शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों को प्रशिक्षण में मिले अनुभवों का उपयोग विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवाकाल के दौरान दिए जाने वाले प्रशिक्षणों के महत्व की जानकारी दी। कहा कि इससे शिक्षकों को शिक्षा में हो रहे तकनीकी नवाचारों से रूबरू होने का मौका मिलता है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राकेश जुगरान ने शिक्षकों और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी। सुबह के सत्र में विद्यालय सुरक्षा के अंतर्गत फायर बिग्रेड डाकपत्थर के दल ने प्रशिक्षण ले रहे सभी शिक्षकों को विद्यालय सुरक्षा से संबंधित डेमो देकर आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष संजय राठौर, प्रीतम सिंह, रविन्द्र रावत, नीलम, ममता जोशी, सीमा गोदियाल आदि मौजूद रहे।