Sat. Nov 16th, 2024

दुर्गंध से नाराज विधायक ने अधिकारियों को किया तलब

शीशमबाड़ा कूड़ा संयंत्र से सिंचाई नहर में गिर रही गंदगी की शिकायत पर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। दुर्गंध की वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को फोन कर नाराजगी जताई। अधिकारियों को सोमवार को सुबह 11 बजे संयंत्र में पहुंचने के निर्देश दिए। शीशमबाड़ा कूड़ा संयंत्र से निकल रही गंदगी और दुर्गंध के चलते गोरखा गली और बायांखला के लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने दुर्गंध और गंदगी को लेकर विरोध प्रकट किया था। रविवार को लोगों की शिकायत पर विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर लोगों की समस्याएं भी सुनी।

विधायक ने मौके से ही एसडीएम, नगर आयुक्त देहरादून, सीएमओ और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन कर गंदगी को लेकर कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि नहर में काले रंग का मिश्रित जल बह रहा है, जिसमें से भयंकर दुर्गंध आ रही है।

विधायक ने अधिकारियों को सोमवार को सुबह 11 बजे संयंत्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल, वीर सिंह रावत, अरुण प्रकाश भट्ट, नरगिस कश्यप, यशपाल, पूरन सिंह चौहान, गणेश रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *