Fri. Nov 15th, 2024

Asia Cup 2023: भारत की एशिया कप टीम पर डिविलियर्स ने जताई हैरानी, इस खिलाड़ी के सेलेक्ट ना होने पर हुए खफा

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है. इसको लेकर भारत की 17 सदस्यीय टीम का एलान किया जा चुका है. इसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिलने पर कई दिग्गजों ने हैरानी व्यक्त की है, जिसमें अब पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का नाम भी शुमार हो गया है. इंडियन प्रीमियर लीग में लंबे समय तक डिविलियर्स ने चहल के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम में खेला है.

एबी डिविलियर्स ने एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर बोलते हुए कहा कि चहल को ड्रॉप कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने अपनी योजना और फैसले को साफ कर दिया है कि वह किन खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. चहल को टीम में शामिल किया जाना मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक फैसला है. आपकी टीम में यदि एक लेग स्पिनर का विकल्प होता है तो वह काफी बेहतर साबित होता है. हमें यह अच्छी तरह पता है कि चहल एक मैच विनर बॉलर हैं.

टीम इंडिया के एलान के बाद जब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चयन समिति को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को चुनना था. चहल का शानदार प्रदर्शन रहा. लेकिन, हमें टीम के संतुलन पर ध्यान देना था. दो कलाई के स्पिनरों को टीम में फिट करना मुश्किल था.

आगामी एशिया कप को लेकर भारत की 17 सदस्यीय टीम को देखा जाए तो उसमें 3 स्पिनरों को जगह मिली है, इसमें कुलदीप यादव के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का भी नाम शामिल है. ऐसे में भारतीय टीम एशिया कप में श्रीलंकाई पिचों को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग 11 में इन तीनों के साथ खेलने का फैसला कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *