विज्ञान महोत्सव में 270 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
गैरसैंण। जेएसएनएसएन मेमोरियल स्कूल गैरसैंण में द्वितीय सीमांत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। विज्ञान महोत्सव में 270 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान हुई सीनियर वर्ग की नाटक प्रतियोगिता में जेएसएनएसएन मेमोरियल स्कूल गैरसैंण प्रथम रहा।
मुख्य अतिथि जीआईसी आदिबदरी के प्रधानाचार्य एमएस नेगी व जेएसएनएसएन मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य ने महोत्सव का उद्घाटन किया। ब्लॉक समन्वयक एस मढवाल के निर्देशन में प्रतियोगिताएं हुईं। इस दौरान हुई जूनियर वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में जीआईसी मरोड़ा, हिंदी कविता व स्थानीय भाषा में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण के आशीष गिरी, अंग्रेजी कविता पाठ व विज्ञान प्रश्नोत्तरी में जीआईसी कांसुवा व नाटक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जीआईसी रोहिड़ा, नवोदय विद्यालय गैरसैंण व जीआईसी चौरासैंण क्रमश: पहले, दूसरा व तीसरे स्थान पर रहे। अंग्रेजी कविता में जीजीआईसी गैरसैंण ने प्रथम, जीआईसी कुशरानी ने द्वितीय व जीआईसी आगरचट्टी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी कविता स्थानीय भाषा में राजकीय गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण प्रथम रहा। संवाद