मतगणना स्थल पर बिना अनुमति के नहीं मिलेगा प्रवेश : अनुराधा
बागेश्वर। आठ सितंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को डिग्री कॉलेज में मतगणना कार्मियोंं को व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि मतगणना कार्मिकों के कंधों पर अहम जिम्मेदारी है, जिसका कुशलतापूर्वक निर्वहन किया जाना चाहिए। कार्मिकों से मास्टर ट्रेनरों की ओर से दिए जा प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने को कहा। सीडीओ आरसी तिवारी ने भारत चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन करते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराने को और आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/सीईओ जीएस सौन ने बताया कि मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे शुरू होगा। ईवीएम से मतगणना के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस के लिए नौ-नौ टेबल लगी हैं। मतगणना स्थल पर बिना अनुमति पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर दीप जोशी और डॉ. राजीव जोशी ने सभी कार्मिकों को मतगणना की सभी बारीकी बताई।