82 किसान समूहों को 80 फीसदी अनुदान पर मिलेंगी मशीनें
हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि के आधुनिक उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं। नैनीताल जिले में 82 समूहों को मशीनरी देने का लक्ष्य है। इसके लिए 328 लाख रुपये का बजट मिला है। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत फार्म मशीनरी बैंक बनाई गई है। 10 या उससे अधिक किसानों को अपना समूह बनाकर आवेदन करना होगा। समूह का चयन जिला स्तरीय समिति करेगी। पांच लाख रुपये तक की मशीनों के लिए समूह को सिर्फ एक लाख रुपये खर्च करने होंगे, बाकी चार लाख रुपये की सरकारी सहायता मिलेगी।
शर्त के अनुसार, जिन ग्राम पंचायतों पर फार्म मशीनरी बैंक का समूह गठन किया जा रहा है, उस समूह के पास कृषि योग्य पर्याप्त भूमि होनी चाहिए। फार्म मशीनरी बैंक के लिए चयनित समूहों के पास यंत्रों का लॉगबुक तैयार किया जाएगा जिसमें यंत्र से संबंधित समस्त सूचना एवं संचालन का समय, तिथि, किराये से प्राप्त धनराशि रख-रखाव पर व्यय की गयी धनराशि आदि का समस्त विवरण अंकित करना होगा।
यह हैं नियम
– जिस यंत्र की आवश्यकता हो, उसी का ही क्रय किया जाएगा।
– एक ही प्रकार के यंत्र ज्यादा न हों।
– फार्म मशीनरी बैंक में केवल उन्हीं यंत्रों पर अनुदान मिलेगा जिन यंत्रों के मूल विनिर्माता की ओर से सभी सूचनायें डीबीटी पर भरी गयी होंगी।
– फार्म मशीनरी बैंक में यंत्रों को किराए पर देने की भी व्यवस्था है। मुख्य कृषि अधिकारी समिति बना कर किराए की दर निर्धारित करेंगे जिससे समूह के यंत्रों पर किराए की दर में एकरूपता रहे।
मुख्यमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से समूह के बैंक खाते में डाली जाएगी। नैनीताल जिले में 82 समूहों को मशीनरी देने का लक्ष्य है। जिले में 328 लाख रुपये का बजट रखा गया है। किसानों से आवेदन मांगे गए हैं।
-विकेश यादव, मुख्य कृषि अधिकारी, नैनीताल।