आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के लिए अगले सत्र में लाएंगे विधेयक : धामी
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खटीमा गोलीकांड की बरसी पर मुख्य चौराहे पर स्थित शहीद स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारी भगवान सिंह, प्रताप सिंह, धर्मानंद, रतनपुर, सलीम, परमजीत सिंह की प्रतिमा और रामपाल के शिलापट का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने अगले शीत सत्र में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के लिए अगले सत्र में विधेयक लाने की बात कही। सीएम ने कहा कि आज का का दिन खुशी का नहीं है, क्योंकि आज उत्तराखंड की नींव रखने वाले उन लोगों को याद किया जा रहा है, जिन्होंने उत्तराखंड निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोनाकाल में 120 से अधिक देशों को स्वदेशी वैक्सीन देने का काम किया है। उनके नेतृत्व में पूरी दुनिया की देश के प्रति श्रद्धा पैदा हुई है। उन्होंने चंद्रयान थ्री का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब चंदा मामा दूर के नहीं रह गए हैं। कार्यक्रम में पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि शहीद व्यक्ति परिवार का नहीं बल्कि राज्य और देश की अनमोल धरोहर हैं। सांसद भट्ट ने कहा कि खटीमा सीएम धामी की कर्मभूमि है। वह यहां निरंतर काम कर रहे हैं। धामी के कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है कि राज्य को केंद्र से एक लाख करोड़ का अतिरिक्त बजट मिला है। इस दौरान भट्ट ने शहीद स्मारक के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की।