Sat. Nov 16th, 2024

पार्षद ने कर्मियों संग किया क्षतिग्रस्त चेंबरों का निरीक्षण

उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला, दुर्गानगर, मुखिया गली, आदर्श नगर, शेर गली, पावन धाम मार्ग, सूखी नदी से दूधाधारी तक मुख्य मार्ग और ब्रांच गलियों के क्षतिग्रस्त सीवर चेंबर की मरम्मत और नए ढक्कनों के लिए पार्षद अनिरुद्ध भाटी के प्रस्ताव को गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने स्वीकृत कर दिया है। पार्षद ने कर्मियों संग क्षतिग्रस्त सीवर चेंबरों का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में तीर्थ यात्रियों का सर्वाधिक आवागमन होता है। जिसके चलते उत्तरी हरिद्वार की सीवर प्रणाली पर भारी दबाव बना रहता है। सीवर लाइन को सुचारू रखने के लिए उन्हाेंने दो माह पूर्व गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल संस्थान को क्षेत्र की सीवर लाइन की मशीन से सफाई व क्षतिग्रस्त सीवर चेंबरों की मरम्मत व टूटे हुए ढक्कन के स्थान पर नए ढक्कन लगाने का प्रस्ताव दिया था। जिसे गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रस्ताव के अनुपालन में क्षेत्र में सीवर लाइन की सफाई प्रारंभ हो गई है। अब शीघ्र ही क्षतिग्रस्त सीवर चेंबरों की मरम्मत और टूटे हुए ढक्कनों के स्थान पर नए ढक्कन लगाने का कार्य प्रारंभ हो रहा है। जिससे क्षेत्र की सीवर व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। इस मौके पर भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, हंसराज आहूजा, गोपी सैनी, रूपेश शर्मा, सुखेंद्र तोमर, सोनू पंडित, प्रमोद पाल, आदित्य यादव, आशु आहूजा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *