देवप्रयाग में हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण शुरू
देवप्रयाग। नगर में बदरी केदार मंदिर समिति सभागार में उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से दस दिवसीय निशुल्क हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों के 30 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। रविवार को पालिकाध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो. शैलेंद्र नारायण कोटियाल व नक्षत्र वेधशाला संचालक डॉ. प्रभाकर जोशी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मीडिया सोसाइटी संरक्षक पंकज शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा सैलानियों को आकर्षित करने के लिए देवप्रयाग में हेरिटेज टूर की योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड के तौर पर स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। सीमा शर्मा ने बताया कि हास्पिटेलिटी स्किल काउंसिल (टीएचएससी) के माध्यम से युवाओं को हेरिटेज टूर गाइड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर पर्यटन विभाग अपर निदेशक पूनम चंद के दिशा निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीमा शर्मा व बदरी केदार मंदिर समिति के व्यवस्थापक वीरेंद्र ध्यानी आदि मौजूद थे