एकतरफा जीत के बावजूद नाखुश दिखे कप्तान रोहित शर्मा, टीम के प्रदर्शन में बताई बड़ी कमी
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ एकतरफा 10 विकेट से मुकाबला जीतने के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया था. इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया को नेपाल के खिलाफ बारिश की वजह से 23 ओवरों में 145 रनों का लक्ष्य मिला. इसे उन्हें 20.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. कप्तान रोहित ने 74 जबकि शुभमन दिस ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस जीत के बाद भी नाखुश दिखाई दिए. उन्होंने मैच के बाद अपने दिए बयान में कहा कि वह अपनी पारी से खुश नहीं हैं, शुरू में कुछ घबराहट थी लेकिन एक बार नजर जमने के बाद मैं टीम को जिताकर वापस लौटना चाहता था. वहीं रोहित ने अपने फ्लिक शॉट को लेकर कहा कि यह जानबूझकर नहीं खेला था, मैं उसे शॉर्ट फाइन के ऊपर से चिप करना चाहता था लेकिन आज के समय में बल्ले अच्छे होने की वजह से शॉट किसी दूसरी तरफ चला गया.
रोहित ने अपने बयान में आगे कहा कि जब हम यहां आने वाले थे तो हमें पता था कि वर्ल्ड कप के लिए हमारे 15 कौन से खिलाड़ी होने वाले हैं. एशिया कप में हमें 2 मैचों से सही तस्वीर नहीं मिलने वाली थी, लेकिन हम भाग्यशाली रहे कि हमें पहले मैच में बल्लेबाजी और दूसरे में गेंदबाजी करने का मौका मिला. इससे हमें एक पूरा मैच खेलने का मौका मिल गया. एक टीम के रूप में हमें काफी काम करना है. कई खिलाड़ी फिट होकर वापसी कर रहे हैं और उनका लय में जल्द वापस आना जरूरी है. हमने आज के मैच में गेंदबाजी ठीक की लेकिन हमें फील्डिंग में काफी ज्यादा सुधार की जरूरत है.
गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने लिए थे 3-3 विकेट
नेपाल के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरू के 2 ओवर में ही उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के कैच टपका दिए थे. इसमें एक कैच स्लिप में श्रेयस अय्यर ने जबकि दूसरा मैच विराट कोहली ने शॉर्ट कवर प्वाइंट की तरफ छोड़ दिया था. इसके अलावा विकेटकीपर ईशान किशन ने भी 2 कैच छोड़े थे.